सीरिया के आफरीन जिले में फ्यूल ट्रक में बम लगाकर किया विस्फोट, 36 की जान गई

उत्तरी सीरिया के आफरीन जिले में मंगलवार को फ्यूल ट्रक में बम लगाकर किए गए विस्फोट में 36 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में तुर्की से समर्थन प्राप्त छह विद्रोही लड़ाके भी मारे गए हैं। एक वार मानीटर ने इसकी जानकारी दी है।


ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हेड रामी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘आफरीन शहर में मार्केट में फ्यूल ट्रक में बम लगाकर किए गए धमाके में कम से कम 36 लोग मारे गए और 40 लोग घायल हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है, क्योंकि कई घायलों की हालत चिंताजनक है। अभी यह नहीं पता चला है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है।


तुर्की ने कहा- हमले के पीछे कुर्द


आफरीन शहर को तुर्की के सैनिकों और उनके सहयोगी विद्रोहियों ने मार्च 2018 में दो महीने तक हवाई और जमीनी हमले के बाद कुर्द लड़ाकों से छीन लिया था। तुर्की की डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस हमले के पीछे कुर्द लड़ाकों के पीपल प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की इस शाखा ने ही हमले के अंजाम दिया है। तुर्की के मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ मानवता के दुश्मन पीकेके/वाईपीजी ने एक बार फिर आफरीन के निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया है।’’


सीरिया में गृहयुद्ध में जा चुकी है तीन लाख 80 हजार लोगों की जान


पीकेके पिछले तीन दशकों से यहां खूनी विद्रोह कर रहा है। जनवरी में सीरिया के दूसरे उत्तरी शहर में एक कार बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई। यह शहर भी तुर्की समर्थित विद्रोहियों के कब्जे में है। सिरिया में चल रहे गृहयुद्ध में 2011 से अब तीन लाख 80 हजार लोगों की जान जा चुकी है। 


Popular posts
स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट पर विकी कौशल ने सबको पीछे छोड़ा, 100 पाइंट्स के साथ सबसे फेमस बॉलीवुड एक्टर
'शमशेरा' में रणबीर के अपोजिट दिखेंगी वाणी कपूर, बोलीं- 2019 मेरे लिए भाग्यशाली साबित हुआ
1980 की फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' का बनेगा रीमेक, जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा ने मिलाया हाथ
आंखों से अदाकारी में माहिर और मकबूल इरफान नहीं रहे, ट्यूमर और आंतों के इन्फेक्शन से जूझ रहे थे; चार दिन पहले जयपुर में मां का इंतकाल हुआ था
Image
कभी बाबू राव तो कभी अक्षय बनकर इब्राहिम अली ने बनाया वीडियो, लोग बोले- 'बॉलीवुड आने की पूरी तैयारी है'
Image