'शमशेरा' में रणबीर के अपोजिट दिखेंगी वाणी कपूर, बोलीं- 2019 मेरे लिए भाग्यशाली साबित हुआ

पिछले साल फिल्म 'वॉर' में ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आने के बाद वाणी कपूर को एक और बड़ी फिल्म मिल गई है। वे अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर के साथ जोड़ी बनाएंगी। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनने वाली इस मेगा एक्शन फिल्म में वाणी एकबार फिर पूरी तरह नए अंदाज में सामने आने को तैयार हैं। फिल्म में वाणी भारत के दिल से जुड़े बेहतरीन ट्रैवेलिंग परफॉर्मर के बाद अब सबसे पसंदीदा और डिमांडिंग किरदार की भूमिका निभाएंगी।


फिल्म 'वॉर' के बारे में बात करते हुए वाणी ने बताया, '2019 मेरे लिए सौभाग्यशाली रहा, क्योंकि मैंने 'वॉर' ब्लॉकबस्टर फिल्म की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ना केवल ढेरों रिकार्ड बनाए बल्कि लोगों का मनोरंजन भी किया। इस फिल्म का हिस्सा बनने के मामले में मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। मेरी भूमिका भले ही छोटी थी, लेकिन थीम के लिहाज से सार्थक थी और फिल्म ने मुझे आगे बढ़ने और अपनी पहचान बनान का मौका दिया।' वे कहतीं हैं, 'मुझे खुशी है कि जिस तरह मैंने अपने किरदार को निभाया, लोगों ने उसकी सराहना की और इसके लिए लोगों से मिली बधाई और प्रशंसा की मैं आभारी हूं।'


Popular posts
आंखों से अदाकारी में माहिर और मकबूल इरफान नहीं रहे, ट्यूमर और आंतों के इन्फेक्शन से जूझ रहे थे; चार दिन पहले जयपुर में मां का इंतकाल हुआ था
Image
आज दोपहर पृथ्वी के करीब से गुजरेगा एवरेस्ट जितना बड़ा उल्कापिंड; पहले इसके धरती से टकराने की आशंका थी
स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट पर विकी कौशल ने सबको पीछे छोड़ा, 100 पाइंट्स के साथ सबसे फेमस बॉलीवुड एक्टर
1980 की फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' का बनेगा रीमेक, जैकी भगनानी और जूनो चोपड़ा ने मिलाया हाथ