स्कोर ट्रेंड्स के चार्ट पर विकी कौशल ने सबको पीछे छोड़ा, 100 पाइंट्स के साथ सबसे फेमस बॉलीवुड एक्टर




 मसान और उरी से चमके विकी कौशल लोकप्रियता में अपने साथी एक्टर्स को पीछे छोड़ पहली पायदान पर पहुंच गए हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया की वायरल न्यूज कैटेगरी में विकी टॉप पर हैं। ये आंकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया ने वेरीफाइड किए हैं। इनके मुताबिक, वायरल न्यूज सेक्शन में विकी ने 100 पाइंट्स के साथ लोकप्रियता में नंबर वन पोजिशन हासिल की है।

लिस्ट में मौजूद टॉप पांच सितारे




  1. पहले नंबर पर विकी कौशल


     


    100 अंकों के साथ वायरल न्यूज सेक्शन में विकी ने लोकप्रियता में नंबर वन स्थान हासिल किया है। फिल्म भूत की रिलीज और पिछले दिनों कटरीना कैफ के साथ दोस्ती की चर्चा की वजह से वे टॉप पर हैं।


     




  2. दूसरे नंबर पर शाहिद


     


    46 अंकों के साथ शाहिद दूसरे स्थान पर हैं। ‘जर्सी’ के सेट पर लगी चोट के बाद काम पर लौटने की खबरों ने चर्चा में रखा। इसके बाद बर्थडे की तस्वीरें वायरल रहीं।


     




  3. तीसरे नंबर पर कार्तिक आर्यन


     


    41 अंकों के साथ कार्तिक तीसरे स्थान पर रहे। कार्तिक की फिल्म ‘लव आज कल 2’ अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई, फिर भी युवाओं के बीच वे फेमस रहे।


     




  4. चौथे नंबर पर टाइगर श्रॉफ


     


    38 अंकों के साथ टाइगर चौथे स्थान पर हैं। ‘बागी 3’ के बाद वह लोकप्रियता की सीढ़िया चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। गर्ल्स के बीच वे काफी फेमस हैं।


     




  5. पांचवें नंबर पर अजय देवगन


     


    36 अंकों के साथ अजय देवगन लोकप्रियता के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। फिल्म ‘तान्हाजी..’ की सफलता के लिए उन्हें इस पायदान पर जगह मिली है।